जिम ट्रेनर गोलीकांड मामला: आरोपी डॉक्टर और पत्नी को पुलिस ने भेजा जेल, 1875 कॉल डिटेल्स का हुआ खुलासा

जिम ट्रेनर गोलीकांड मामला: आरोपी डॉक्टर और पत्नी को पुलिस ने भेजा जेल, 1875 कॉल डिटेल्स का हुआ खुलासा

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां जिम ट्रेनर गोलीकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मिहिर के जरिये इस घटना अंजाम दिया गया था। तीन शूटरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को जेल भेज दिया है वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की जांच में 1875 कॉल डिटेल्स का खुलासा हुआ है।  


गौरतलब है कि जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। पटना पुलिस ने इस मामले में जिम ट्रेनर द्वारा दर्ज प्राथमिकी मेंआरोपी बनाए गए डॉक्टर डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था। जिसे आज जेल भेज दिया गया। 


इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलरों को भी गिरफ्तार किया। जिन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें डॉक्टर और उनकी पत्नी द्वारा जिम ट्रेनर को गोली मारने के लिए सुपारी दी गई थी। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि गोली मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले अपराधियों ने ढाई लाख रुपये में सुपारी ली थी।


गिरफ्तार किए गये अपराधियों ने खुद यह बात पुलिस के सामने स्वीकार किया। पटना एसएसपी ने दावा किया कि पुलिस के पास डॉक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। ऐसे में अब डॉक्टर और उनकी पत्नी का बचना मुश्किल है।