ARARIYA: इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है. यहां पर 35 लोगों से भरी नाव परमार नदी में पलट गई है. कुछ लोग तो तैरकर निकल गए है, कई अभी भी लापता है. यह घटना महिषाकोल झमटा घाट की है.
क्षमता से अधिक थे लोग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नाव पर यात्रियों के अलावे कई साइकिल और बाइक को भी लोड किया गया था. जिसके कारण हादसा हुआ है. हादसे के बाद नाव लापता है. सूचना मिलते के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए है.
राहत बचाव शुरू
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सीओ समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि झमटा गांव में एक व्यक्ति के निधन होने के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नाव पर सवार हो पुरंदाहा, डोरिया और मुरबल्ला के ग्रामीण झमटा आ रहे थे. लेकिन नाविक नहीं था. जिसके बाद ग्रामीण खुद नाव को चलाते हुए ला रहे थे. लेकिन नदी की तेज धारा में नाव कंट्रोल नहीं हुई और नाव पलट गई है.