आरा में सरेआम वकील का मर्डर, अपराधियों ने एक दिन में 3 लोगों को मारी गोली

आरा में सरेआम वकील का मर्डर, अपराधियों ने एक दिन में 3 लोगों को मारी गोली

ARA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. भोजपुर पुलिस अपराधियों के सामने नतमस्तक नजर आ रही है. एक दिन में ही अपराधियों ने तीन-तीन लोगों को गोली मारकर एक बार फिर से भोजपुर पुलिस को चुनौती दी है. आरा में देर रात अपराधियों ने एक वकील का मर्डर कर दिया. इससे पहले शनिवार को देर शाम क्रिमिनलों ने एक अंडा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. भोजपुर के फुलाड़ी गांव में भी बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. पुलिस इन सभी घटनाओं की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात भोजपुर जिले के आरा नजर थाना इलाके की है. जहां शिवगंज मुहल्ला में देर रात अपराधियों ने एक वकील की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अधिवक्ता की पहचान सत्येन्द्र कुमार के रूप में की गई है. जो आयकर बार एशोसिएशन आरा में विधिव्यवसाय करते थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.


वकील की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आरा बार एशोसिएशन की ओर से अधिवक्ता की हत्या के बाद शोकसभा का आयोजन किया गया है. आरा बार एशोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरा सिविल कोर्ट के जिला बार एशोसिएशन आरा के सभागार में सोमवार सुबह 11 बजे शोकसभा आयोजित की जाएगी.