ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां पुलिस ने 34 लोगों को जेल भेजा है. शराब पकड़ने के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने और हथियार छीनने के आरोप में सभी 34 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. बुधवार की रात को ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोला था. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस के हथियार भी छीन लिए थे. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया.
मामला भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना की है. जहां कौशिक दुलारपुर में शराब के लिए की गई छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोला था. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को अरेस्ट कर गया है. बता दें कि कई जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे. वहीं इस दौरान हमलाबरों ने पुलिस से 2 हथियार भी छीन लिया था.
पुलिस के ऊपर हुए इस हमले में कई सिपाही जख्मी हो गए थे. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा आरहा है कि अवैध रुप से शराब की तस्करी की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी.