ARRAH : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर आरा से हैं जहां लॉकडाउन में लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को भोजपुर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने अन अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया है।
भोजपुर जिले के नवादा थाना पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है। लुटेरों के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिस कार में ये सभी सवार होकर निकले थे उसे भी जब्त कर लिया गय़ा है।
सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में ये सारी कार्रवाई की गयी है। उन्होनें बताया कि ये अपराधी बड़े वारदात को अंजाम देने की मंशा से लॉकडाउन में निकले थे लेकिन पुलिस की तत्परता से अपराधियों को धर दबोचा गया। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।