ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला आरा के नारायणपुर थाना इलाके के नारायणपुर गांव की है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर किसान को गोली मार दी है.
किसान को गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल किसान को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घर में घुसकर गोली मारने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.