आरा में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Tue, 31 Dec 2019 07:40:32 PM IST

आरा में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

- फ़ोटो

ARA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने भोजपुर पुलिस को एक बाद फिर से चुनौती दी है. अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी. मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


मुर्गी फार्म के मालिक का मर्डर
वारदात भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना इलाके की है. जहां नरगदा गांव में देर शाम अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक व्यक्ति का मर्डर करने के बाद फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति मुर्गी फार्म का मालिक बताया जा रहा है. मृतक के घर में मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


तफ्तीश में जुटी भोजपुर पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. कृष्णगढ़ थाना के एसएचओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.