आरा में गैस एजेंसी के कर्मी से लूट, बाइक सवार अपराधियों ने बनाया निशाना

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Wed, 29 Jan 2020 03:06:38 PM IST

आरा में गैस एजेंसी के कर्मी से लूट, बाइक सवार अपराधियों ने बनाया निशाना

- फ़ोटो

ARA : बिहार में इन दिनों अपराध पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने गैस एजेंसी के कर्मी को अपना निशाना बनाया है. बाइक सवार अपराधी उससे रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात भोजपुर जिले के पीरो थाने इलाके की है. जहां अपराधी गैस एजेंसी के कर्मी से रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक घटना पीरो थाना क्षेत्र के केशवा मोड़ के पास की है. जहां एक गैस एजेंसी कर्मी गैस देकर एजेंसी लौट रहा था. इस दौरान अपराधियों ने पीछे से उसके बाइक में ठोकर मार दिया. जिसके बाद कर्मी सड़क पर ही गिर पड़ा, फिर लुटेरे उससे 63 हजार रुपये लूट लिए.


जब तक वह शोर मचाता तब तक अपराधी भाग चुके थे. पीड़ित गैस वेंडर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.