ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां दबंग बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. कई राउंड फायरिंग करने की सूचना मिल रही है. वारदात की सूचना के बाद ही भोजपुर पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मामला भोजपुर जिले के बहोरनपुर आउट पोस्ट की है. जहां लक्षु टोला में दो गुटों के बीच विवाद की खबर मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कई राउंड गोलीबारी की बात कही जा रही है. हालांकि भोजपुर के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि 2 से 3 राउंड ही फायरिंग की गई है. इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है.
भोजपुर पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने आगे बताया कि पूर्व के विवाद में दो ग्रुप में झगड़े की बात कही जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा.