ARA : बिहार में इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल है. भोजपुर जिले के सिकरौल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के बाद एक और युवक की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक युवक युवक दो दिनों से घर से लापता था. पुलिस दोनों ही मामलों की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भोजपुर जिले के चौरी थाना इलाके की है. जहां धनछुंआ गांव में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता था. अचानक आहार से युवक की डेड बॉडी मिलने की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
डेड बॉडी की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई है आई है. पुलिस ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में युवक की लाश मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.