ARA : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया है. दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग कर हत्या की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. भोजपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र की है. जहां गांगी इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान धनजी उर्फ़ धनंजय राम के रूप में की गई है, जो कामाख्या राम का बेटा बताया जा रहा है. घटनास्थल पर कई राउंड फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई है, जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.
वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरा के डीएसपी पंकज रावत ने बताया की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.