ARA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक अंडा व्यवसयि का मर्डर कर दिया है. हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना इलाके की है. जहां नारायणपुर बाजार में अपरधियों ने एक अंडा व्यवसायी का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्या से नाराज ग्रामीणों ने आरा-सहार मेन रोड को नारायणपुर गांव के पास जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अनुज है, जो अंडा का व्यवसाय करता था.
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि सड़क जाम को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच चल रही है.