आरा में अपराधियों ने एक लड़के को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

आरा में अपराधियों ने एक लड़के को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. नजदीकी अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात भोजपुर जिले के संदेश थाना इलाके की है. जहां फुलाड़ी गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि युवक घर से शौच के लिए खेत में जा रहा था. इस दौरान कुछ बदमाश सड़क पर फायरिंग कर रहे थे. जिसमें युवक को गोली लग गई. 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. संदेश थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मगर स्थानीय लोग इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों की ओर से फायरिंग हुई है. टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले की तफ्तीश चल रही है.