आरा में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

आरा में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ARA :  बिहार में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का बोलबाला है. बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. भोजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


वारदात भोजपुर जिले के बड़हरा थाना इलाके की है, जहां बदमाशों ने बबुरा इलाके में दो लोगों को गोली मारी है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दोनों ही व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही जख्मी व्यक्ति बालू टेंडर वाली कंपनी ब्रॉडसन के कर्मी बताये जा रहे हैं.


इस बड़ी वारदात को लेकर जानकारी मिली है कि बालू के चालान को चेक करने को लेकर अंजाम दिया गया है. हालांकि दोनों ही शख्स जख्मी हुए हैं. दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. आरा सदर हॉस्पिटल में डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं.