ARA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इन दिनों आरा में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने आलू व्यवसायी का मर्डर कर दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात आरा नवादा थाना इलाके के बाजार समिति की है. जहां अपराधियों ने आलू व्यवसायी का मर्डर कर दिया है. दो की संख्या में आये अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधी बाइक से आये थे. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद स्पॉट पर ही आलू व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. मृतक बिजनेसमैन अभय यादव उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है.
वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी एक मुताबिक तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि व्यावसायी आलू का थोक बिक्रेता था. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.