1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Feb 2020 03:18:46 PM IST
- फ़ोटो
ARA : प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है आरा से जहां तीन बच्चों की मां को किसी गैर मर्द से इश्क़ हो गया. उसके प्यार में वह इतना डूब गई कि प्रेमी के प्यार में वह अपने बच्चों का ही चेहरा भूल गई. उस महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला का अंत कर दिया. शादीशुदा महिला के सुसाइड मामले में भोजपुर पुलिस छानबीन कर रही है.
मामला भोजपुर जिले के धनगाई थाना इलाके के कुसहां टोला की है. जहां शादीशुदा एक महिला लवली देवी (बदला हुआ नाम) को किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम हो गया. महिला के तीन बच्चे होने के बावजूद भी उसने आशिक के साथ जीना और मरना बेहतर समझा. मोहब्बत में डूबे दोनों प्रेमी जोड़े ने साथ जीने और मरने का वादा कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला और उसका प्रेमी दोनों साथ-साथ मरने वाले थे, लेकिन एन वक्त पर आशिक ने धोखा दे दिया. महिला ने जहर खा लिया, लेकिन प्रेमी ने अपने कदम पीछे खिंच लिए.
घटना की सूचना जब महिला के परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लेकर इस दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. इस मामले में अभी तक मृतका के मायके वालों का कोई बयान नहीं मिल पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन चल रही है. कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस अभिरक्षा में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.