आरा जेल में कैदी ने रेता गला, हाथ पर लिखा- 'मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है'

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Sat, 18 Jan 2020 06:55:37 PM IST

आरा जेल में कैदी ने रेता गला, हाथ पर लिखा- 'मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है'

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां मंडल कारा में एक कैदी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. आरा जेल में बंद कैदी ने किसी धारधार वास्तु से अपनी गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कैदी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में कैदी को इलाज के किये आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना आरा मंडल कारा की है. जहां मंडल कारा में एक कैदी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक कैदी ने सुसाइड करने के दौरान अपने हाथ पर लिखा है कि 'मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है.' कैदी की आत्महत्या की कोशिश के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जेल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से आनन-फानन में घायल कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उसकी इलाज कर रहे हैं. 


गला रेतकर आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी जेल अधीक्षक को दी गई है. जेल अधीक्षक मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.