अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़ें लूट लिया 2 करोड़ का सोना, नगदी भी लेकर हुए फरार

अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़ें लूट लिया 2 करोड़ का सोना, नगदी भी लेकर हुए फरार

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने अब एक सोना दूकान में धावा बोला है। अपराधियों ने यहां हथियार के बल पर दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकदी लूट लिया है। इसके बाद वो फायरिंग करते हुए भाग निकलें हैं। यह घटना बिहटा के कन्हौली बाजार की है। जहां गुरुवार सुबह दुकान खोल रहे आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता से हथियारबंद अपराधियों ने लूट - पाट किया है। 


बताया जा रहा है कि, बिहटा के कन्‍हौली बाजार निवासी जितेंद्र गुप्‍ता की गुप्‍ता ज्‍वेलर्स नामक आभूषण दुकान है। वह आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे थे। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों द्वारा पिस्‍टल सटाकर पास में रखें नजदी रुपए की थैले को लूट लिया गया। इस दौरान  जितेंद्र गुप्‍ता ने जब विरोध जाताना चाहा तो जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, दूकानदार ने फिर भी थोड़ा शोर गुल किया तो आस- पास के कई लोगों की भीड़ भी जुट गई, लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल देख किसी की आगे बढ़ने की हिम्‍मत नहीं हुई। इस बीच अपराधी आराम से फरार हो गए। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई।


इधर, इस घटना से व्‍यवसायी समेत आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। पुलिस की विफलता का आरोप लगाते हुए उनलोगों ने दुकान के सामने ही बिहटा-नेउरा मुख्‍य मार्ग को जाम कर दिया है। टायर जलाकर वे हंगामा कर रहे हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही बिहटा और नेउरा पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी की लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं।