अपराधियों ने बम फोड़ कर फैलायी दहशत, सरेबाजार फायरिंग भी की

अपराधियों ने बम फोड़ कर फैलायी दहशत, सरेबाजार फायरिंग भी की

SITAMARHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। सीतामढ़ी में अपराधियों ने सरेबाजार फायरिंग की है। वहीं बम भी पटका है। बाजार में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।


जिले के माधोपुर सुल्तान चौक पर पर अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पहले तो सरेबाजार बम पटका फिर फायरिंग भी की। इसी दौरान अपराधी रून्नीसैदपुर के तरफ फरार हो गये। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है।


मिल रही जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर दहशत फैलाने के उदेश्य से इस करतूत को अंजाम दिया गया है। लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलासा करने को तैय़ार नहीं है।