अपराधी को थाने से छुड़ा ले जाने पर बोले संजय जायसवाल, यही जनता राज है

अपराधी को थाने से छुड़ा ले जाने पर बोले संजय जायसवाल, यही जनता राज है

PATNA : नीतीश कुमार ने बिल्कुल सही कहा है कि जंगलराज नहीं बल्कि जनता का राज है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले के अंदाज में लिखा है, अब सब्जीबाग जैसे खास मोहल्ले में अपराधियों को पकड़ने जाइएगा तो जनता पीटेगी ही। 

        



संजय जायसवाल ने आगे लिखा है, 'इतनी पिटाई के बाद भी अगर पुलिस हिम्मत करेगी कि किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना ले आए तो डीएसपी की वर्दी फाड़ना और पिटाई करना जनता का हक बनता है। आखिरकार आप जिन को पकड़ रहे थे उन्होंने केवल 2,-4 हत्याएं ही तो की थीं कोई सड़क पर डीजे थोड़े बजा रहे थे।'  मेरा पटना के एसपी और बिहार के डीजीपी से अनुरोध रहेगा कि कृपया उपहार में मिली पुस्तकों का लाभ उठाएं और पीरबहोर थाना जाने का कष्ट नहीं करेंगे ,वहां जनता का राज है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार जी ने काफी सोच समझकर पकड़ी गई शराब की बोतलों से करोड़ों की फैक्ट्री लगा चूड़ी बनाने का काम जीविका बहनों के लिए किया है। अब जीविका बहनों को दिक्कत नहीं हो इसलिए चूड़ियों को सरकार में ही सप्लाई की व्यवस्था कर रहे हैं।




दरअसल, बिहार में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसपर जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि बीजेपी का कहना है कि बिहार में जंगलराज लौट आया है तो वे भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अपराध तो थोड़ा बहुत हर जगह होता है। इसमें जंगलराज जैसा क्या है। बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि जनता का राज है।