1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Dec 2021 12:00:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : ओमिक्रॉन और कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच एक ओर जहां अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की तैयारी चल रही है वहीं श्मशान घाटों पर भी इसकी तैयारी को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. पटना नगर निगम में शवदाह को लेकर श्मशान घाटों पर विशेष तैयारी के साथ अवैध वसूली पर अंकुश लगाने को लेकर भी बड़ी तैयारी है.
ओमिक्रॉन की दहशत के बीच श्मशान घाटों पर तैयारी चल रही है. अवैध वसूली नहीं हो, इसके लिए लकड़ी से लेकर नाई-पंडित तक का रेट तय किया जा रहा है. पटना नगर निगम ने शहर के गुलबी घाट, बांस घाट और खाजेकलां घाट पर दाह संस्कार के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है. नगर निगम का दावा है कि अब घाटों पर मनमानी नहीं चल सकेगी और शवों का सौदा नहीं होगा.
घाटों पर कोरोना की दूसरी लहर में हुई मारामारी और अवैध वसूली से निपटने को लेकर सुझाव और शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9334692937 जारी किया गया है. पटना नगर निगम का कहना है कि इस नंबर पर फोन कर शिकायत किया जा सकता है. इसमें मनमानी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
जानिए क्या रखा गया है रेट