अंगिका क्षेत्र में कागज पढ़ कर राजनाथ सिंह ने दिया भोजपुरी में भाषण, कहा- लालटेन फूट गइल, तेल बह गइल, देखें वीडियो

अंगिका क्षेत्र में कागज पढ़ कर राजनाथ सिंह ने दिया भोजपुरी में भाषण, कहा- लालटेन फूट गइल, तेल बह गइल, देखें वीडियो

PATNA : बिहार चुनाव में वोटरों से जुडने की कवायद में लगे बीजेपी नेता अंगिका बोले जाने वाले इलाके में भोजपुरी में भाषण दे रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भागलपुर में चुनावी सभा करने पहुंचे तो भोजपुरी में लिखा भाषण तैयार करा कर लाये थे. कागज पढ़ पढ़ कर राजनाथ सिंह ने भोजपुरी में भाषण दिया.


लालटेन फूट गइल, तेल बह गइल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भागलपुर के कहलगांव में सभा करने पहुंचे थे. बिहार के लोगों से कनेक्ट होना था इसलिए भाषण तैयार करा कर लाये थे. कागज पर लिखा भाषण भोजपुरी में था, जिसका भागलपुर से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. भागलपुर इलाके में अंगिका बोली जाती है. लेकिन लिखा हुआ भाषण भोजपुरी में था सो मंत्री जी भोजपुरी बोल कर ही जनता को लुभाते रहे.


राजनाथ सिंह ने कहा-लालटेन फूट गइल ह, तेल बह गइल ह.भीड़ ने शोर मचाया. राजनाथ सिंह ने फिर कागज देखा. बोले-अरे सुन, तनी हमरो त सुन. इसके बाद फिर कागज पर नजरें दौड़ायी और कहा- यहां लालटेन फूट गइल ह, तेल बह गइल. अब ना पंजा के चली, ना उनकर कोई खेल चली.


कागज पर लिखी भोजपुरी की चार लाइनें पढ़ने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अब हम जाईं. लोगों ने कहा-नहीं. राजनाथ फिर बोले-नाही, अब हम चलतानी. फिर उन्होंने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने का वादा भोजपुरी में लिया और वहां से रवाना हुए.



गौरतलब है कि कहलगांव सीट कांग्रेसी दिग्गज सदानंद सिंह की सीट रही है. सदानंद सिंह ने इस दफे अपने बेटे को वहां से टिकट दिलवाया है. वहीं बीजेपी ने पवन यादव को उम्मीदवार बनाया है. राजनाथ सिंह बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने कहलगांव पहुंचे थे. उन्होंने नागरिकता कानून के नाम पर लोगों से वोट मांगा. राजनाथ ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देशों में प्रताडित होने वाले अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बीजेपी ने भारत की नागरिकता देने का भरोसा दिलाया था. केंद्र में सरकार बनते ही उस वादे को पूरा किया गया.