DESK : शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अनन्या पांडे से पूछताछ में बॉलीवुड में स्टार किड्स के काले कारनामे एक-एक कर सामने आने लगे हैं. चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ आर्यन खान के जिस WHATSAPP चैट के आधार पर एनसीबी एक्शन में है उसके कुछ डिटेल सामने आये हैं. अब NCB की रडार पर अनन्या पांडे आ चुकी हैं. शुक्रवार को अनन्या पांडे से इस मामले में दूसरी बार पूछताछ की गई, लेकिन वो एनसीबी के दफ्तर तय समय के बजाय तीन घंटे देर से पहुंची थीं. देर से आने की वजह से अनन्या को NCB के अधिकारियों ने खूब फटकार लगाई.
दरअसल, ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए अनन्या पांडे को NCB ऑफिस बुलाया गया था. लेकिन अनन्या निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंची. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनन्या को देर से आने के कारण फटकार लगाई.
उन्होंने कहा कि 'आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं. अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे हैं. ये कोई तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है, ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो.' बता दें कि एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडेय को दूसरी बार पूछताछ के लिए 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन अनन्या 11बजे के बजाय 2 बजे के बाद एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं.
गौरतलब है कि अनन्या पांडे से एनसीबी दो दिनों से पूछताछ कर रही है. गुरूवार को पूछताछ के बाद उसे फिर से शुक्रवार को एनसीबी के दफ्तर में तलब किया गया औऱ लंबी पूछताछ की गयी. एनसीबी सूत्रों से जो खबर आ रही है कि वह यह है कि पूछताछ में जैसे ही उसे आर्यन खान के साथ हुआ चैट दिखाया गया, वह फूट फूट कर रोने लगी. अनन्या पांडेय ने कहा कि वह आर्यन खान के साथ सिगरेट को लेकर बात कर रही थी. गांजे की बात तो मजाक में की जा रही थी.
गांजा पीती थी अनन्या, 3 दफे आर्यन को भेजा था ड्रग्स
एनसीबी के हाथ आर्यन खान का मोबाइल फोन लगा है. गुरूवार को एनसीबी अधिकारियों ने अनन्या का फोन भी जब्त किया है. दोनों के फोन को जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास भेजा गया है. आर्यन औऱ अनन्या के बीच चैट हैरान करने वाला है. दोनों के बीच कई दफे गांजे की बात हुई है. हालांकि ये चैट 2018 से 2019 के बीच की है. एक चैट में अनन्या कह रही है कि उसने गांजा ट्राइ किया है और फिर से गांजा पीना चाहती है.
एनसीबी के अधिकारी आर्यन खान के वाट्सअप चैट को अनन्या के सामने रख कर उससे पूछताछ कर रहे हैं. चैट से ये बात साबित हो रही है कि अनन्या पांडे ने तीन दफे आर्यन खान को गांजा सप्लाई किया था. वैसे अनन्या पांडे अपने दोस्त आर्यन के साथ किसी भी तरह की ड्रग चैट से इनकार कर रही है. लेकिन NCB सूत्र बता रहे हैं कि उनके हाथ जो चैट लगे हैं जो यह साबित करते हैं कि अनन्या ने आर्यन को तीन दफे गांजा सप्लाई किया था. अनन्या ने एक बड़ी पार्टी में आर्यन खान को ड्रग्स लाकर दिया था. आर्यन खान के वाट्सअप चैट के मुताबिक अनन्या पांडे ने उसे एक ड्रग सप्लायर का नंबर भी दिया था.
हम आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुए चैट की जांच कर रही है. दोनों के फोन औऱ लैपटॉप जब्त कर लिये गये हैं. NCB की टीम ने गुरुवार को ही अनन्या पांडे के मुंबई के पाली हिल वाले फ्लैट पर छापेमारी की थी. छापेमारी में उसके घर से फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिये गये थे. उसके बाद अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.