बाहुबली अनंत सिंह के शूटर ने किया सरेंडर, ऑडियो वायरल मामले में ढूंढ रही थी पटना पुलिस

बाहुबली अनंत सिंह के शूटर ने किया सरेंडर, ऑडियो वायरल मामले में ढूंढ रही थी पटना पुलिस

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के कुख्यात शूटर ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कुख्यात विकास को पकड़ने के लिए पटना पुलिस लगातार हाथ पैर मार रही थी. विकास की गिरफ़्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन पुलिस उसे अरेस्ट करने में सफल नहीं हो पाई. 


पुलिस की बढ़ी थी दबिश
बाहुबली विधायक अनंत सिंह का कुख्यात शूटर पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा था. अनंत सिंह के सरेंडर के बाद पुलिस की दबिश बढ़ गई थी. विकास को अरेस्ट करने के लिए पुलिस पटना सहित कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. जहानाबाद का रहने वाला विकास पटना में बुद्धा कॉलोनी में रह रहा था.


अनंत का करीबी है विकास
पटना पुलिस फरार आरोपियों को तलाश रही थी. विकास को अरेस्ट करने के लिए कोशिश की जा रही थी. विकास के खिलाफ इश्तेहार चस्पाया गया था. इस मामले में पटना पुलिस की दबिश लगातार बढ़ रही थी. पुलिस विकास के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई में जुटी हुई थी. लेकिन उससे पहले ही विकास ने पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. विकास अनंत सिंह का काफी करीबी माना जाता है.