DESK: रक्षाबंधन के मौके पर एक युवती अपने भाई को राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके आई थी. लेकिन उसके प्रेमी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके की है.
छत पर सोने के दौरान मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती छत पर सोई हुई थी. इस दौरान ही उसका प्रेमी रात में चढ़ा और युवती को गोली मार दी. जिसके बाद फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के परिजनों ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
एक माह पहले हुई थी शादी
युवती की एक माह पहले ही शादी हुई थी. इस बात से प्रेमी नाराज था. इसके कारण ही उसने गोली मारकर अपनी प्रेमी की हत्या कर दी. वह आरोपी प्रेमिका से ही शादी करना चाहता था, लेकिन इसको लेकर प्रेमिका के घरवाले तैयार नहीं थे. घरवालों ने किसी और जगह पर युवती की शादी एक माह पहले कर दी थी. इस बात से ही वह खफा था. प्रेमी ने पहले से ही धमकी दिया था कि अगर तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और का नहीं होने दूंगा.