1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Sep 2021 10:19:02 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन की जानकारी दी.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा- वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.
अक्षय की इस पोस्ट को देखने के बाद सभी उनकी मां की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट कर अक्षय कुमार को सांत्वना दी है. अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. वे अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया करते थे.