अक्षरा ने लपेट दिया पवन सिंह को, पूरी तैयारी के साथ ठोका है केस, IT एक्ट में बढ़ सकती है मुश्किलें

अक्षरा ने लपेट दिया पवन सिंह को, पूरी तैयारी के साथ ठोका है केस, IT एक्ट में बढ़ सकती है मुश्किलें

DESK : भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को केस मुकदमें में लपेट दिया है. पवन सिंह पर जिस एक्ट के तहत पर केस हुआ है वो पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ा सकता है. https://youtu.be/dSiI6sPRsiI पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच कुछ समय पहले विवाद शुरू हुआ था. विवाद धीरे धीरे बढ़ता गया और अब नौबत ये गई कि अक्षरा ने पवन सिंह पर आईपीसी 509, आईटी एक्ट 66 (A), 66 (E) और 67 के तहत केस दर्ज कराया है. आईटी एक्ट में पवन सिंह को 3 साल या इससे अधिक की सजा हो सकती है. इसके अलावा उन पर पेनाल्टी भी लग सकती है. धारा 509 में जमानत का प्रावधान हैं हालांकि आईटी एक्ट में ऐसा प्रावधान नहीं है. ऐसे में पवन सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अक्षरा का आरोप है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भद्दे कमेंट्स, आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने इन सबके पीछे पवन सिंह का हाथ बताया है. उन्होंने एफआईआर में ये भी लिखा कि पवन सिंह के इशारों पर ही उन पर हमला भी किया जा रहा है.