PATNA : महीनों इंतजार के बाद राजधानी के अटल पथ से जुड़े लोगों को आखिरकार पहला फुट ओवर ब्रिज मिल गया. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज अटल पथ पर बने पहले फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि अटल पथ फुट ओवरब्रिज का निर्माण फरवरी महीने में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में तकरीबन 8 महीने का वक्त लग गया. फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी रही. कोरोना के कारण जब लॉकडाउन लागू था, उस दौर में भी फुट ओवर ब्रिज का कामकाज प्रभावित रहा.
अटल पथ पर कुल 4 जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाना है. पहले फुट ओवरब्रिज का निर्माण महेश नगर के पास से कराया गया है. इसके निर्माण में कुल 3.44 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से महेश नगर और श्रीकृष्णापुरी के लोगों के बीच संपर्क सुलभ हो गया है. ओवरब्रिज का निर्माण गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की कंपनी ने कराया है.
फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस इलाके के लोगों की मांग पूरी हो गई है और आगे जल्द ही आर ब्लॉक और कुर्जी नाला पर भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण काम पूरा हो जाएगा. इन दोनों जगहों पर निर्माण कार्य जारी है. इसके अलावा पुनाइचाक में मोहनपुर के पास भी फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की योजना है.