3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, क्या कई सीएम के सुझाव को मानेंगे PM मोदी

3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, क्या कई सीएम के सुझाव को मानेंगे PM मोदी

DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी की कई राज्यों के सीएम के साथ हो रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग खत्म हो गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राज्यों के सीएम ने तीन मई के बाद भी लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया है. अब देखना है कि पीएम मोदी क्या सीएम के दिए गए सुझाव को वह मानेंगे. 

लॉकडाउन का मिला फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा किए जा रहे सामूहिक प्रयासों का असर दिख रहा है. लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है और हमें इसका फायदा मिल रहा है. पूरी दुनिया में लॉकडाउन सबसे ज़्यादा कारगर रहा है और भारत दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. लॉकडाउन के कारण ही कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल किया गया.



इससे पहले के सुझाव पर बढ़ा था लॉकडाउन

इससे पहले जब पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम के साथ बात की थी तो सभी ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद 14 मार्च के बाद लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया. अब देखना है कि इस बार के सुझाव को पीएम मोदी किस तरह से लेते हैं. अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार 20 और 25 अप्रैल को दो बार लॉकडाउन में छूट दे चुकी है, लेकिन कहां-कहां दुकानें खोली जाएं और आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं इसका फैसला राज्यों के जिम्मे दे दिया है.