ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मिथिलांचल-सीमांचल के श्रद्धालुओं के लिए देवघर जाना अब आसान, रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

AK-47 मामले में BJP विधायक के भाई का नाम आने पर बोली बीजेपी, जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: प्रेमचंद्र पटेल

1st Bihar Published by: DEVASHISH Updated Tue, 21 Sep 2021 04:45:47 PM IST

AK-47 मामले में BJP विधायक के भाई का नाम आने पर बोली बीजेपी, जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: प्रेमचंद्र पटेल

- फ़ोटो

PATNA: बेगूसराय से AK-47 बरामदगी के बाद कल तक जिस सफेदपोश के कनेक्शन की बात सामने आ रही थी। अब उसकी पहचान उजागर हो गई है। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने खुद जानकारी देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। जिस 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ एके-47 को पुलिस ने बरामद किया है वो AK-47 किसी और का नहीं बल्कि बिहार के बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के भाई का है। इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 


इस मामले में बीजेपी विधायक के भाई का नाम सामने आने पर बिहार में इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है। विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पटना में पत्रकारों ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि कई बार पहले भी इस तरह के मामले सामने आया है। इस मामले में लोग पकड़े भी गये हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग इन्हें खुलकर संरक्षण दे रहे है। हालांकि यह जांच का विषय है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इससे पहले जो जांच हुई उसका नतीजा क्या हुआ यह सब जानते हैं।


विपक्ष के हमले के बाद बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। बीजेपी नेता प्रेमचंद्र पटेल ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में कोई बच नहीं सकता। यदि इस मामले में कोई भी दोषी होता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष के लोग संरक्षण देने का काम करते थे हमारी सरकार में किसी को संरक्षण नहीं मिलता है। जो अवैध कार्य में संलिप्त होता है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। बिहार की एनडीए सरकार ना किसी को बचाती है ना ही किसी को फंसाती है। 


प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि किसी भी आपराधिक मामलों की जांच करने और कार्रवाई करने का पूरा अधिकार प्रशासन को है। उसमें कोई रोक-टोक नहीं है ना ही  प्रशासन पर को दबाव ही है। इसलिए जो दोषी होगा उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। 


प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के लोगों का काम गड़बड़ करना हैं और दोषियों का बचाव करना है। वे हमेशा दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं। जबकि हकीकत है कि सरकार के स्तर पर कभी किसी अपराधी को संरक्षण नहीं मिलता और ना ही ऐसे लोगों का कभी बचाव किया जाता है। कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। फिलहाल बेगूसराय में एके-47 बरामदगी मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।