1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jun 2023 07:07:56 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: रविवार की देर शाम भागलपुर में निर्माणाधीन अनावानी पुल का हिस्सा देखते ही देखते गंगा में विलीन हो गया। एक साल में दूसरी बार पुल का हिस्सा रेत की दीवार की तरह भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद से निर्णाण कंपनी एसपी सिंगला का एक गार्ड लापता बताया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम लापता गार्ड को गंगा में तलाश कर रही है।
लापता गार्ड की पहचान विभाष कुमार के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि पुल के 10 नंबर पाया पर उसकी ड्यूटी लगी थी। रविवार को वह ड्यूटी पर आया था और हादसे के बाद से उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। पुल के पास से उसकी बाइक को बरामद किया गया है। हादसे के बाद से ही परिजन घटनास्थल पर जमे हुए हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है।
परिजनों द्वारा घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दिए जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही लापता गार्ड को नदी में तलाश कर रही है। इधर, हादसे के बाद पुल के निर्माण कार्य में लगी कंपनी एसपी सिंगला के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं।
