BUXAR: सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम के विरोध के बीच शनिवार को बिहार के बक्सर में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। रेलवे स्टेशन और शहर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी बढ़ा दी गई है, ताकि उपद्रवियों का मनोबल न बढ़ सके। सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है।
आपको बता दें कि इस विरोध की शुरुआत भी बक्सर जिले से ही की गई थी। यहां भारी संख्या में छात्रों ने रेल्वे ट्रैक को जाम कर खूब हंगामा किया था, जिसके कारण रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी थी। अब ये विरोध बिहार के लगभग सभी जिलों में फैल गया है। ये प्रदर्शन धीर-धीरे हिंसक घटना का रूप ले रहा है।
अब प्रशासन ने अपने हाथ में जिम्मेदारी ले ली है। कोई भी उपद्रव करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन भी ली जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि बक्सर जिले में इंटरनेट सेवा भी 48 घण्टों के लिए बंद कर दिया गया है।