PATNA : मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद से ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बीजेपी पर हमलावर हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सहनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे बिहार में 16 महीने काम करने का मौका दिया. मैंने इतने महीनों में बेहतर काम करने का प्रयास किया है. मुझे सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी धन्यवाद.
मुकेश सहनी ने कहा कि एक अतिपिछड़ा वर्ग के बेटे के साथ कितना गलत काम लोगों ने किया है. मेरे साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरे रहते कोई भी मछुआरा समाज के साथ नाइंसाफी नहीं कर सकता है. मेरे ऊपर आरोप लगाने को लेकर बीजेपी बहुत से एजेंट लेकर आएगी. जब तक मैं एनडीए के साथ था तब तक बड़ा आदमी था. अब मैं बुरा हो गया हूं. पहले मैं राम जी का केवट था अब उनकी नज़र में रावण हो गया हूं.
मुकेश सहनी ने कहा कि मछुआरा समाज को लेकर जो आरोप बीजेपी के लोग हम पर लगाते हैं, वह गलत है. सत्ता में रहे या ना रहे मेरे जिंदा रहते मछुआरों का कोई हकमारी नहीं कर सकता है. अब मैं एनडीए का पार्ट नही हूं. अब मैं जानता के पास जाऊंगा और बताऊंगा कि बीजेपी ने मेरे साथ क्या किया है. अगले महीने से मैं पूरे बिहार का दौरा करूंगा. और लोगों से अपने लिए न्याय मांगूंगा.
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि 'सभी जाति धर्म के लोगों के लिए काम किया है. बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया है. संजय जायसवाल ने जो आरोप लगाया वो सरासर गलत है. उन्हें कोई बात बिना समझे नहीं बोलना चाहिए. बीजेपी अपने साथ रहने पर मुझे राम के समान मानते थे, आज रावण होने की बात कर रहे हैं.