1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Nov 2020 01:52:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देशभर में अब ठंड दस्तक दे चुका है. इसके साथ ही कई राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. वहीं विगत 24 घंटे की बात करें तो बिहार की राजधानी पटना में आसमान में बादल छाये रहने की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं रिकॉर्ड की गई.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एसके पांडे के अनुसार अभी नवंबर महीने के अंत तक पटना में ठंड बढ़ने के कोई आसार नहीं है. बताया जा रहा है कि 14 शहरों की लिस्ट में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड देहरी में रिकॉर्ड किया गया है. बिहार में अभी उत्तरी-पश्चिमी दिशा से हवा बह रही है और हवा में नमी का प्रतिशत 60 से 90 प्रतिशत तक है.
हालांकि अगले 24 से 48 घंटे में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. उसके बाद पश्चिमी विछोभ आने के आसार हैं जिस वजह से न्यूनतम तापमान में कमी रुक जाएगी. लेकिन जैसे ही पश्चिमी विछोभ बिहार से आगे बढ़ेगा वैसे ही न्यूनतम तापमान में कमी आने लगेगी.