BHAGALPUR: भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड के अठगामा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 50 घर जलकर खाक हो गये। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ, थानाध्यक्ष और मुखिया ने घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की बात कही।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पहले एक फुस की झोपड़ी में आग लगी और फिर देखते ही देखते 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अगलगी की घटना में 50 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घर में रखा सारा सामान राख में तब्दिल हो गया।
भीषण अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची फिर ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया जा सका। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह, सीओ अजय सरकार और स्थानीय मुखिया पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि इस भीषण अगलगी की घटना में घर में रखा सारा सामान जल गया है। लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। अब लोगों के सामने गुजर बसर करने का कोई साधन नहीं है। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।