DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से आ रही है, जहां एक ही परिवार के पांच लोग घर में मृत पाए गए हैं. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गयाहै .
बताया जा रहा है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के जमालपुर इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए हैं. मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.