1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 09:22:04 AM IST
- फ़ोटो
DESK : देर भर में जारी कोरोना के कहर के बीच अब कई जगहों से कोरोना वॉरियर्स के संक्रमित होने की खबर तेजी से सामने आ रही है. वाराणसी में एक ही चौकी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को वाराणसी में कुल आठ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें से सात पुलिसकर्मी हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि सातों पुलिसकर्मी एक ही चौकी पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही कोरोना के लक्ष्ण की शिकायत मिलने के बाद चौकी पर तैनात 14 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया था. जिसमें से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यूपी में एक साथ सात पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने की यह पहली घटना है. सभी संक्रमित पुलिसवालों में एक उप-निरीक्षक, 3 हेड-कांस्टेबल और 3 कांस्टेबल शामिल हैं. ये सभी एक साथ चौकी के बैरक में रहते थे. रिपोर्ट आते ही सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.