NALANDA : बिहार में अपराध चरम पर है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मंत्री के रिश्तेदार का घर भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला नालंदा का है, जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के साले सुधीर कुमार के घर चोरों ने लॉकर तोड़कर 2 लाख कैश समेत 20 लाख की गहने चुरा ले गये.
घटना बेन थाना क्षेत्र के महुआ गांव की है. शुक्रवार देर रात सीढ़ी के सहारे घर में चोर घुस आए. इसके बाद सो रहे लोगों के कमरे को बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार सुबह जब घर के लोगों को चोरी की जानकारी मिली तो वे दंग रह गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
मंत्री के साले सुधीर कुमार ने बताया कि वह जिस कमरे में सोए हुए थे उस कमरे के दरवाजे को कपड़ा बांध कर बंद कर दिया. पत्नी मायके गई हुई है. इसलिए उसका कमरा खाली था. चोर उसकी कमरे में घुसे और अलमारी और बक्से में रखे सोने के आभूषण, नगद सहित करीब ₹20लाख की संपत्ति चुरा ली.
बेन थाना अध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कोई जानकार आदमी ने इसे अंजाम दिया है जिसे घर के बारे में पूरी जानकारी थी. गृह स्वामी की पत्नी आ रही है तभी आकलन हो पाएगा की कितने की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के CCTV को खंगाला जा रहा है.