1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Jan 2020 02:37:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एसएसपी उपेंद्र शर्मा के कामकाज संभालने का असर राजधानी पटना में दिखने लगा है. पटना पुलिस ने कप्तान के आते ही अपराधियों पर नकेल कसती दिख रही है. पटना पुलिस ने आज कई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर अपराधियों को धर दबोचा है.
कोतवाली पुलिस ने विनर सिनेमा हॉल के पास छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल चार कारतूस भी मिला है. स्टेशन गोलंबर के पास से जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनका नाम अश्विनी स्वराज, सनी कुमार और अजीत कुमार है.
इसके अलावा कदम कुआं थाना इलाके में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के आरोपी 5 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि कदम कुआं इलाके में गुरुवार को दबंगई दिखाते हुए कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी को लोहे के रॉड से पीटा था.