एक्शन में DIG मनु महाराज, कुरियर वाहन लूट मामले में 10 अपराधी को किया गिरफ्तार

एक्शन में DIG मनु महाराज, कुरियर वाहन लूट मामले में 10 अपराधी को किया गिरफ्तार

MUNGER : मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के पास 48 घंटे पहले हुए लूटकांड और हत्या के मामले में डीआईजी मनु महाराज ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 अपराधियों की गिरफ्तारी की और अपराध की घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी सहित हथियार और कारतूस भी बरामद किया.


डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि 31 नवम्बर की रात कुरियर वाहन को लूटने और ड्राइवर की हत्या करने के मामले में लखीसराय एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस बल का गठन किया गया जिसके बाद कई जिलों में छापेमारी की गई. वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि अपराधी मुंगेर जिले के हैं. 


इसके बाद मुंगेर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिनके पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो चार देसी कट्टा,  मोबाइल फोन और लूट के दौरान पीड़ित से लिया गया दो अन्य मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. छापेमारी टीम में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार, राजीव कुमार, कवैया ओपी अध्यक्ष रूबी कांत कश्यप, मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष सहित डीआईयू टीम शामिल थी.