कल जिसका किया था शिलान्यास, आज अचानक वहीं पहुँच गए सीएम नीतीश, निरीक्षण के बाद कह दी बड़ी बात

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Dec 2021 04:05:01 PM IST

कल जिसका किया था शिलान्यास, आज अचानक वहीं पहुँच गए सीएम नीतीश, निरीक्षण के बाद कह दी बड़ी बात

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना की सड़कों पर निकल गए. उन्होंने अदालतगंज तालाब के निरीक्षण से पहले वीरचंद पटेल पथ का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के स्थल निरीक्षण की सूचना के बाद सभी अधिकारी वीरचंद पटेल पथ पहुंचे. वहीं प्रशासनिक महकमे में उनके आने के बाद हड़कंप मच गया. सीएम ने मंदिरी नाले के ऊपर जो सड़क का निर्माण कराया जाएगा, उसका भी निरीक्षण किया. आपको बता दें किइस सड़क के बन जाने से बुद्धमार्ग से जेपी सेतु जाना आसान हो जायेगा और पटना को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.


मुख्यमंत्री के निरीक्षण करने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी. मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण करायी जा रही है. उसका जो नक्शा है, वह भी वहां पर रखा गया था. निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया. बता दें मंदिरी नाले पर डबल लेन सड़क निर्माण आईटी गोलंबर से काली मंदिर तक निर्माण होना है.