DESK: तेलगू फिल्मों के स्टार अभिनेता नागार्जुन के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ है। नागार्जुन के खिलाफ हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी यानी हाइड्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कन्वेंशन हॉल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास यह एक्शन हुआ है।
दरअसल, जिस भूमि पर कन्वेंशन हॉल बनाया गया था वह एलटीएफ जोन के अंतर्गत आती है। हैदराबाद में इन दिनों जल निकायों और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन हो रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। 10 एकड़ में फैले कन्वेंशन सेंटर ने तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण कर रखा था। जांच में 1.12 एकड़ भूमि एफटीएल में पाया गया जबकि दो एकड़ से अधिक क्षेत्र झील के बफर जोन में था।
भूमि उपयोग और पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन कर कंवेन्शन सेंटर का निर्माण कराया गया था, जहां बड़ी-बड़ी शादियां और बड़े कारपोरेट समारोह आयोजित किए जाते थे। हाइड्रा के इस एक्शन पर एक्टर नागार्जुन का कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन इस एक्शन से हड़कंप जरूर मच गया है।