PATNA: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब से कुछ देर बार पटना आने वाले हैं। लालू प्रसाद यादव के स्वागत के लिए उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के आवास के बाहर मुख्य द्वार को बैलूनों से सजाया गया है। गेट पर WELCOME TO MY FATHER लिखा गया है। तेजप्रताप के आवास के बाहर कई लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। तेजप्रताप यादव के आवास टू एम स्टैंड रोड में लालू प्रसाद यादव आने वाले हैं। इसे लेकर तैयारियां पूरी की गयी है।
लालू प्रसाद यादव थोड़ी देर बाद दिल्ली से आज पटना आने वाले हैं। पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ता और जन शक्ति परिषद के कार्यकर्ता मौजूद है। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ता लालू यादव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी की नजरे राजद सुप्रीमो पर टिकी हुई है। उनके स्वागत के लिए कई लोग एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वही पिता के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव दोनों मौजूद हैं।
इसे लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि 41 महीने के बाद गरीबों की आवाज सुनने वाला व्यक्ति आज पटना आ रहा है। इस दिन का इंतजार लोग पहले से कर रहे थे। वही एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने कहा कि हम सब बहुत खुश है कि गरीबों का नेता आज पटना आ रहे हैं। गरीबों के लिए लालू प्रसाद ने जो काम किया है वह किसी ने नहीं किया है।