अब प्री-पेड बिजली मीटर का भी बिल मिलेगा, मीटर लगवाने पर मिलेगी बिल में छूट

अब प्री-पेड बिजली मीटर का भी बिल मिलेगा, मीटर लगवाने पर मिलेगी बिल में छूट

PATNA : राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर का भी बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। बिजली कंपनियों ने यह फैसला किया है। देश के अंदर बिहार एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां प्रीपेड मीटर का भी बिजली बिल उपभोक्ताओं को मुहैया कराया जाएगा। बिल मिलने से उपभोक्ता जान पाएंगे कि एक महीने में उनके प्रीपेड मीटर से कितनी बिजली की खपत हुई। बिजली खपत का पूरा ब्यौरा कंपनी की तरफ से उपभोक्ताओं को मुहैया कराया जाएगा। 


प्रीपेड मीटर के बावजूद बिजली बिल मिलने का फायदा उन उपभोक्ताओं को ज्यादा होगा जो अपने बिल का भुगतान कहीं और से लेते हैं। खासतौर पर संस्थान या सरकारी गैर, सरकारी सेवाओं में कार्यरत से उपभोक्ता इसका लाभ ले पाएंगे। बिल को सबमिट कर वह उसके एवज में प्रतिपूर्ति ले सकेंगे। इतना ही नहीं बिजली कंपनियों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए 3 फ़ीसदी छूट देने का भी फैसला किया है। एक महीने की अवधि खत्म होने के बाद अगले महीने के बिल में 3 फ़ीसदी छूट की राशि खुद-ब-खुद प्रीपेड मीटर में जुड़ जाएगी। उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2021 से मिल पाएगा। मीटर में पैसा खत्म होने पर एक दिन का समय मिलेगा इसके बाद खुद-ब-खुद 10 बजे से 1 बजे के बीच बिजली कट जाएगी। रिचार्ज कराने पर बिजली खुद ब खुद आ जाएगी। स्मार्ट मीटर लगने के वक्त पूर्व की बकाया राशि को 10 आसान किस्तों में जमा करने की छूट दी जाएगी। 


बिजली कंपनियों की तरफ से बिहार में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट से प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। राज्य के डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियां स्मार्ट प्रीपेड मीटर दे रही है। राजधानी पटना के दर्जनभर मोहल्लों समेत राज्य के लगभग दो दर्जन शहरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का काम चल रहा है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से कहा है कि मीटर लगाते समय अपना मोबाइल नंबर और अगर संभव हो तो ईमेल आईडी जरूर दें जिससे उन्हें बिजली बिल भेजा जा सके।