PATNA : कोरोना महामारी के कारण हर दिन मरने वालों की तादाद बढ़ रही है। मौत के बाद संक्रमितों का अंतिम संस्कार करना भी एक बड़ी चुनौती है। पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी श्मशान घाटो पर अंतिम संस्कार करने के लिए एक और विकल्प नगर निगम ने उपलब्ध कराया है। निजी एजेंसी के माध्यम से अंतिम संस्कार को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया हैं।
भामाशाह फाउंडेशन द्वारा निगम क्षेत्र में मृतक के घर से लेकर शमशान घाट पर अंत्येष्टि के कार्य को सपन्न कराएगा। सभी छह अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अपने अंचल क्षेत्र में इस बात का प्रचार-प्रसार करेंगे। फाउंडेशन द्वारा मृतक के घर से शव वाहन के द्वारा मृतक को विद्युत शवदाहगृह में नाई, ब्राह्मण, डोम राजा, कफन, पीतांबरी, मद-मखाना, धूप, अगरबत्ती, चुक्का-कपटी एवं चंदन की लकड़ी आदि के साथ मात्र 1500 रुपये में अंतिम संस्कार का कार्य संपन्न कराया जाएगा। वहीं, अगर किसी को लकड़ी पर शव जलाना है तो 4900 रुपये में अंत्येष्टि पूरा कराया जाएगा।
भामाशाह फाउंडेशन की ओर से हर अंचल में एक शव-वाहन चालक सहित 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। यहां फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि भी रहेगा। जिसका मोबाइल नंबर आम व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहेगा। अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी फाउंडेशन को दीघा घाट, बांस घाट, गुलबी घाट एवं खाजेकला घाट पर समुचित जगह उपलब्ध कराएंगे।