JEHANABAD : प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है. आवास योजना में धांधली की शिकायत की शिकायत से नाराज आवास सहायक ने वार्ड सदस्य को ही मर्डर की धमकी दे दी. वार्ड सदस्य की ओर से एक कॉल रिकार्डिंग पेश की गई है. जिसमें आवास सहायक वार्ड सदस्य को बेडरूम से उठवाकर मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड की है. जहां टेहटा थाना इलाके के पूर्वी सरेन पंचायत के आवास सहायक बिक्रम कुमार वर्मा ने उसी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य प्रमेचंद प्रसाद को मर्डर की धमकी दी है. वार्ड सदस्य प्रमेचंद प्रसाद ने टेहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित प्रमेचंद प्रसाद ने पुलिस को धमकी वाले कॉल की ऑडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है. ऑडियो रिकार्डिंग में आवास सहायक गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है.
वार्ड सदस्य प्रमेचंद प्रसाद के मुताबिक वार्ड संख्या 10 की एक महिला लाभुक को धानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिलना था. उसी में आवास सहायक के ऊपर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. उसी मामले को ख़त्म करने के लिए फोन पर गली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में जहानाबाद एसपी मनीष का कहना है कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.