आज शाम राहुल और नीतीश की मुलाकात, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम

आज शाम राहुल और नीतीश की मुलाकात, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम

PATNA : जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात शाम 6:00 बजे बताई जा रही है। मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।


दरअसल, बीजेपी से अलग होने के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ देशभर के विपक्षी दलों को एक मच पर लाएंगे और केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा था कि विपक्ष के कई दलों से उनकी बातचीत चल रही है। इस बीच तेलंगाना के सीएम केसीआर पटना पहुंचे थे और दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी।


इधर, जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक यह प्रस्ताव पारित हुआ कि नीतीश कुमार दिल्ली जाकर विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे। मिशन 2024 के प्लान के तहत ही सीएम आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। जहां वे राहुल गांधी से मुलाकात करने के साथ ही महागठबंधन के अन्य दलों के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी भी दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में नीतीश कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ साथ विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नीतीश एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कुमारस्वामी, डी राजा, सीताराम येचुरी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत लेफ्ट के अन्य नेताओं से भी मिलेंगे।