आज से नवरात्रि शुरू, हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की होती है पूजा

PATNA: नवरात्रि का आज पहला दिन है. कलश स्‍थापना के साथ चंद्र मां शैलपुत्री की पूजा होती है.  शरद नवरात्र हिन्दुओं का प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. जिससे लोग दुर्गा पूजा भी कहते हैं. हर दिन मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्‍टूबर तक हैं. 08 अक्‍टूबर को विजयदशमी या दशहरा के रुप में मनाया जाएगा.

खास होती है यह पूजा

नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद खास और पवित्र माना जाता है. लोग देवी के नौ रूपों की पूजा कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. मान्‍यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्‍चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण होती हैं.

हर दिन मां की होती है पूजा

-  29 सितंबर 2019: नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
 - 30 सितंबर 2019: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्व‍ितीया, बह्मचारिणी पूजन.
 - 01 अक्‍टूबर 2019:  नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
 - 02 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्‍मांडा पूजन.
 - 03 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्‍कंदमाता पूजन.
 - 04 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का छठा दिन, षष्‍ठी, सरस्‍वती पूजन.
 - 05 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्‍तमी, कात्‍यायनी पूजन.
 - 06 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्‍टमी, कालरात्रि पूजन, कन्‍या पूजन.
 - 07 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का नौवां दिन, नवमी, महागौरी पूजन, कन्‍या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण
 - 08 अक्‍टूबर 2019: विजयदशमी या दशहरा