1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Dec 2021 09:12:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तीसरे चरण के अन्तर्गत आज मुजफ्फरपुर के MIT कैम्पस में सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम स्थल एमआइटी के मैदान में नीले एवं सफेद रंग का आकर्षक पंडाल बनाया गया है। बारिश की संभावना को देखते हुए इसे वाटरप्रुफ बनाया गया है। रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। वहीं मंच को भी फूलों से सजाया गया है।
अभियान के क्रम में सीएम यहां एमआइटी के मैदान में चार जिलों की जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। जीविका दीदियों के माध्यम से वे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयास का हाल जानेंगे। जीवन के कठिन समय में संघर्ष से सफलता हासिल करने वाली दीदियों की कहानी भी उनकी जुबानी सुनेंगे। दीदियों को वे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।
इसके अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली के अधिकारियों के साथ वे समाहरणालय के सभाकक्ष में शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।