आज कार्तिकेय कुमार के पटना स्थित घर पर जाएगी पुलिस, मोकामा में नहीं मिले पूर्व मंत्री

आज कार्तिकेय कुमार के पटना स्थित घर पर जाएगी पुलिस, मोकामा में नहीं मिले पूर्व मंत्री

PATNA : विधि विभाग के पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह ने भले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। गुरुवार को दानापुर कोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होते ही पुलिस उनके मोकामा स्थित घर पर गई थी। कार्तिकेय सिंह मोकामा के शिवनार गांव के रहने वाले हैं। पुलिस वहां पहुंची, लेकिन वहां से खाली हाथ लौट गई। दरअसल, कार्तिकेय सिंह मोकामा में नहीं थे। 



आपको बता दें, दानापुर कोर्ट से जारी किए गए बेलेबल वारंट में मोकामा के गांव का ही पता डाला हुआ था। यही वजह है कि अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होते ही पुलिस वहां पहुंच गई। लेकिन पूर्व मंत्री वहां नहीं थे, जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। दरअसल, मामला बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू के अपहरण का है, जिसमें कार्तिकेय सिंह भी आरोपी हैं। 



वहीं, आज यानी शनिवार को पुलिस उनके पटना स्थित आवास पर जाएगी। इसकी जानकारी एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी है। उन्होंने कहा कि बेलेबल वारंट जारी किया गया है। इसलिए उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के बाद बेल दे देगी और कोर्ट को इसकी सूचना दे देगी। इधर, अग्रिम जमानत अर्जी रद्द होने का सर्टिफाइड कॉपी पूर्व मंत्री के वकील को नहीं मिला है।